ऑटोमोबाइल डेस्क | इन दिनों भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियों की डिमांड है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश की भी कार निर्माता कंपनियों की तरफ से अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट किया जा रहा है. सभी कार कंपनियां अपने एसयूवी सेगमेंट में ही नए मॉडल लांच कर रही है. यदि आप भी इन दिनों नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रही है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको टॉप 3 एसयूवी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Tata Punch EV
टाटा पंच को जल्द ही ऑल इलेक्ट्रिक पॉवर विकल्प के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से कम ही होने वाली है. यह EV ब्रांड के जैन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकता है. टाटा पंच की इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको फ्रंट माउंटेड चार्जिंग सॉकेट भी मिलने वाला है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में पहली बार होगा. टाटा पंच भी आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा की इस एसयूवी को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. खबरें सामने आ रही है कि अगले साल की शुरुआत में इस एसयूवी को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट में आपको xuv700 और आगामी BE इलेक्ट्रिक लाइन अप के अनुरूप इसके एक्सटीरियर डिजाइन में व्यापक अपडेट भी मिलने वाला है.
Toyota Taisor
टाटा की यह एसयूवी अगले साल भारतीय बाजारों में लॉन्च की जा सकती है. अंडरपिनिग्स और पावरट्रेन को साझा करते हुए Taisor को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन और 1.0 लीटर बूस्टर जेट टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. डिजाइन के मामले में भी इसके बंपर, फ्रंट गिल और एलॉय व्हील में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!