ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. मार्च 2024 के दौरान देशभर में बड़ी संख्या में एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियां मार्केट में छाई रही. आज की इस खबर में हम आपको मार्च के महीने में बिक्री के मामले में किन गाड़ियों को ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन दिनों SUV गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ रहा है.
मार्च महीने में इन कंपनियों की एसयूवी की हुई जमकर बिक्री
7 सीटर एसयूवी के तौर पर महिंद्रा की तरफ से स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो N को ऑफर किया जा रहा है. दोनों ही SUV की मार्च 2024 के दौरान जमकर बिक्री हुई. पिछले महीने स्कॉर्पियो ब्रांड की एसयूवी की 15000 से ज्यादा यूनिट सेल हुई.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से भी 7 सीटों के साथ अर्टिगा को ऑफर किया जाता है. बता दे कि इस MPV की डिमांड भी ग्राहकों के बीच बनी रहती है. पिछले महीने इसकी कुल 14888 यूनिट सील हुई, जबकि साल 2024 के मार्च महीने में इसकी 9000 के आसपास ही यूनिट सेल हुई थी.
स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा अपनी क्लासिक SUV बोलेरो को भी 7 सीटों के साथ ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है. कंपनी की यह एसयूवी शहरों के साथ-साथ गांव के इलाकों में भी काफी पसंद की जाती है, मार्च 2024 में कंपनी ने 10000 से ज्यादा यूनिट सेल की. जैसा की आपको पता है कि महिंद्रा की गाड़ी हमेशा ही ग्राहकों की पसंदीदा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!