ऑटोमोबाइल डेस्क, Best SUV Cars | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारत में अब कार निर्माता कंपनियों की तरफ से गाड़ी की सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हर ग्राहक चाहता है कि उसकी SUV सेफ्टी मेजरमेंट पर परिपूर्ण हो, सरकार की तरफ से भी कुछ सेफ्टी फीचर्स को बेस मॉडल में देना शुरू कर दिया गया है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग पर दुनिया भरोसा करती है, चाहे टाटा हो या महिंद्रा दोनों ही कंपनिया सेफ्टी के मामले में अव्वल नंबर पर है. आज की इस खबर में हम आपको भारत की सबसे सेफ कुछ SUV गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
Tata Nexon
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा नेक्सोंन का आता है, इस एसयूवी को फाइव स्टार रेटिंग सेफ्टी के मामले में मिली हुई है. इसे 34 में से कुल 32.22 अंक मिले हैं. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है, यह एसयूवी आपको पेट्रोल और डीजल इंजन में भी मिल जाएगी.
Tata Safari (5 स्टार रेटिंग)
अगर टाटा सफारी की बात की जाए, तो इसे ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं, इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका डिजाइन भी अब लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है.
फॉक्सवैगन Virtus (5 स्टार रेटिंग)
इस लिस्ट में अगला नाम फॉक्सवैगन Virtus का आता है, इसे ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं, डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी यह एकदम बेहतरीन है. Virtus की शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है.
Skoda Kushaq (5 स्टार रेटिंग)
इस लिस्ट में अगला नंबर स्कोडा कुशाक का आता है. इस SUV को क्रैश टेस्ट में 34 में से 29.64 पॉइंट हासिल मिले है, इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, इसका डिजाइन भी इसे कंप्लीट एसयूवी बनाता है. इसकी शुरुआती कीमत 11.89 लाख रुपये से शुरू है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!