21 दिनों बाद तहलका मचाने आ रही हीरो की यह शानदार बाइक, ग्राहक कर रहे बेसब्री से इंतजार

गैजेट डेस्क | दुनिया में सबसे अधिक टू व्हीलर की बिक्री करने वाली हीरो मोटर कोर्प की तरफ से नए साल के मौके पर बड़ा धमाका किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी की तरफ से नई साल में अपनी पहली 440 CC मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. खबरें सामने आ रही है कि हीरो की तरफ से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मोटरसाइकिल को 22 जनवरी को लांच किया जा सकता है. आज से कुछ महीने पहले ही कंपनी ने न्यू जनरेशन हीरो करिज्मा XMR (New Generation Hero Karizma XMR) 210 में 210CC लिक्विड कूल्ड मिल की शुरुआत भी की थी.

Hero Karizma XMR

जल्द खत्म होगा ग्राहकों का बड़ा इंतजार

अगर आप भी बाइक्स के दीवाने हैं, तो आप भी इस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. आज की इस खबर में हम आपको इस बाइक के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. भारत में मोटरसाइकिल इस महीने में आने की संभावना जताई जा रही है. खबरें सामने आ रही है कि इसका नाम R अक्षर से शुरू हो सकता है. इस बाइक को लेकर ग्राहक भी काफी खुश दिखाई दे रहे है, इसमें हार्ले डेविडसन x440 जैसी कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, परंतु इसका बॉडी डिजाइन एकदम अलग होने वाला है.

इन अपडेटेड फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च

हीरो की अपकमिंग बाइक में आपको 43 MM मीटर KYB सोसर्ड अपसाइड फ्रंट फॉक्र्स और यह प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर से लेस हो सकती है. हीरो की यह अपकमिंग बाइक डुएल चैनल ABS सिस्टम से लेस मिलने वाली है, जिसे 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक से कंट्रोल किया जाएगा. हीरो की इस अपकमिंग बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए, तो आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ X440 k3.5 इंच टीएफटी डिस्पले मिलने वाली है.

इस बाइक में 440cc सिंगल- सिलेंडर एयर और ऑयल- कूल्ड इंजन होने की भी संभावना है, जो 6000 rpm पर 27bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 4000 rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. जानकारी देते हुए बताया गया कि हीरो की अपकमिंग बाइक को 6- स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और इस बाइक की कीमत X440 से अधिक किफायती होने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit