अगले महीने लॉन्च हो सकती है Hyundai की यह शानदार SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

ऑटोमोबाइल, Hyundai SUV | मारुति सुजुकी की तरह अब हुंडई मोटर्स भी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों को अपडेट करने वाली है. बता दे कि आने वाले समय में हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ ही क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया जाएगा. वही हुंडई मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी 2022 के लुक और फीचर से जुड़ी हुई कुछ डिटेल भी सामने आई है.

creata

जल्द ही हुंडई मोटर्स करेगी कारों को अपडेट

आज हम आपको इस खबर में टाटा सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सानेट समेत कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कारों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें हुंडई टक्कर देती हुई नजर आएगी. 2022 में हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इसका फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी हुंडई टुसो से काफी मिलता-जुलता होगा.

वही इस कार के फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिल सकती है.नई वेंन्यू फेसलिफ्ट के हैंडलेप और टर्न इंडिकेटर की पोजीशनिंग बेहतर की जाएगी, जिससे कि यह देखने में काफी बढ़िया लगेगी. इस एसयूवी के फ्रंट बंपर में ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नई अलॉय व्हील भी देखने को मिलेगी. इस कार के रियर में एलइडी टेललैंप के साथ अन्य कई खास बातें देखने को मिलेगी.

इस एसयूवी के इंजन की बात की जाए तो इसमें वैल्यू के मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लेटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 टर्बो पैट्रोल इंजन के ऑप्शन मिल सकते हैं. वही इस एसयूवी मे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही, 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिल सकता है. इस कार में अधिकतर फीचर्स लेटेस्ट और जरूरी होंगे, जो आजकल एसयूवी में मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये से ज्यादा हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit