ऑटोमोबाइल डेस्क | भारतीय बाजारों में लगातार SUV कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी वजह से देश की प्रमुख ऑटोमेकर एसयूवी सेगमेंट पर ही विशेष ध्यान दे रही है. यदि आप भी इन दिनों एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी थोड़ा रुक जाइए. इस महीने में भारतीय कार निर्माता कंपनियां 3 नई एसयूवी कार को लांच और अनवील कर सकती हैं.
इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई और हौंडा जैसी पॉपुलर कार कंपनिया शामिल है. आज की इस खबर में भारतीय बाजारों के अंदर इस महीने कौन सी नई एसयूवी कारों को पेश किया जा सकता है, इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे.
इस महीने लांच हो सकती है ये धांसू SUV
Maruti Suzuki Jimny: मौजूदा समय में यह देश की सबसे प्रतिष्ठित कार है, इसके ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहली बार इस कार के 5 डोर वर्जन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी की तरफ से वैश्विक बाजारों में 3 डोर वाला वेरिएंट सेल किया जा रहा था. मारुति सुजुकी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया गया है कि 7 जून को बाजार में जिम्नी एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा. भारतीय बाजारों में लॉन्च होने के बाद यह लाइफस्टाइल एक्सयूवी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को बड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी.
The Maruti Jimny’s purposeful styling makes it look quite desirable and compelling. It is mostly about making a lifestyle choice and having fun while at it. Here is a glimpse of our first drive of the Maruti Suzuki Jimny. #CTPhotos pic.twitter.com/mjsYxMmckn
— CarTrade.com (@Car_Trade) May 31, 2023
Hyundai Exter: इस एसयूवी का भी ग्राहक पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. 10 जून को आधिकारिक रूप से इसे भारत में लांच कर दिया जाएगा. यह एंट्री लेवल एसयूवी वैन्यू के नीचे बैठेगी और भारतीय कार बाजार में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. हाल ही में हुंडई की तरफ से इसकी रियल प्रोफाइल की तस्वीरें भी जारी की गई है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुई थी. कंपनी आधिकारिक तौर पर लगातार एक्सटर की टीजर तस्वीरें जारी करती रहती है.
Hyundai Exter : Launches 10th July !!
Highlights :
⚡️ Parametric Front Grille
⚡️ H-Signature LED DRLs,
⚡️Projector Headlamps
⚡️Sporty Skid Plate⁰⚡️Diamond Cut Alloy⁰⚡️ Floating roof design
⚡️ Parametric Design C-Pillar garnish ⚡️ Sporty bridge type Roof Rails
⁰⚡️Gets 3… pic.twitter.com/ZxaHVAQYSO— Xroaders (@Xroaders_001) May 24, 2023
Honda Elevate: हौंडा कोर्स इंडिया 6 जून को अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने जा रही है. भारतीय कार बाजार के अंदर अभी तक कंपनी के पोर्टफोलियो में कोई भी एडवांस एसयूवी नहीं है. ऐसे में Honda Elevate से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं. बहुत से ग्राहकों की निगाहें इस एसयूवी पर टिकी हुई है. लॉन्च होते ही यह एसयूवी बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Mark your calendars and gear up to Elevate. Join us on June 06, 2023, at 1200 Hrs. (IST) for the World Premiere of the all-new Honda Elevate.
Follow the link to share your interest here: https://t.co/dtqoT3uGeq#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/T59Xg3a0Az
— Honda Car India (@HondaCarIndia) June 1, 2023