ऑटोमोबाइल डेस्क | Toyota ने आज बुधवार को Innova का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किया है. नई मॉड्ल को इनोवा हाइक्रॉस नाम दिया है. कंपनी की तरफ से नवंबर महीने में इस कार से पर्दा उठा गया था. इस कार की कीमत को लेकर खुलासा आज किया गया है. इनोवा के इस हाइब्रिड मॉडल की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है, इसका मतलब है कि यह खुद से चलते- चलते चार्ज हो जाती है.
इन वेरिएंट में किया गया लॉन्च
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रूपये से शुरू होकर 28.97 लाख रूपये तक है. यह सभी कीमतें ex-showroom है. चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन 3 वैरीअंट में उपलब्ध होगा. VX वेरिएंट को 7 सीटर और 8 सीटर मॉडल में बेचा जाएगा. इसके अलावा, पेट्रोल मॉडल दो ट्रिम्स G और GX मे उपलब्ध होगा. नई इनोवा में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे.
सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन को 2.0 लीटर 4 सिलेंडर गैसोलीन इंजन से जोड़ा गया है, जो 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. वहीं, इसके निचले वेरिएंट में हाइब्रिड पावर ट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसमें महज 16.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
ये होंगे फीचर्स
नई इनोवा हाईक्रॉस कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक है. इंटीरियर 2 कलर स्कीम चेस्टनट और ब्लैक एंड डार्क चेस्टनट में तैयार किए गए हैं.
टोयोटा इनोवा पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंड वारंटी, 3 साल तक फ्री रोड साइड सर्विस और हाइब्रिड मॉडल की बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!