ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि भारत में इन दिनों एसयूवी के साथ- साथ सेवन सीटर कारों की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है. ज्यादा स्पेस होने की वजह से लोग एसयूवी की बजाय सेवन सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन गाड़ियों में एक बड़ी फैमिली एक साथ बैठकर लंबा सफर तय कर सकती है.
इन गाड़ियों में आपको बढ़िया सिटिंग के साथ- साथ लगेज स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है. यदि स्पेस के लिए आप इन गाड़ियों को कस्टमाइज करवाना चाहते हैं तो वह विकल्प भी आपको दिया जाता है. इन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड टैक्सी और टूरिंग सर्विस मार्केट में होती है.
ग्राहकों की पहली पसंद ये गाड़ियां
मौजूदा समय में बाजार में टोयोटा इनोवा, मारुति अर्टिगा और रेनो टाइगर जैसी कई MPV कारे है. यह कारे ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई. वहीं कुछ ग्राहकों की शिकायत रहती है कि इनमें वह कंफर्ट सीट नहीं मिल पाती, जिनकी उन्हें उम्मीद होती है. उनका मानना है कि कीमत में भले ही यह गाड़ियां सस्ती है परंतु कंफर्ट और फीचर के मामले में यह उतना बढ़िया परफॉर्म नहीं कर पाती. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो कीमत के साथ- साथ कंफर्ट और फीचर के मामले में भी काफी बढ़िया है.
Toyota Vellfire के लेटेस्ट फीचर्स
हम Toyota Vellfire गाड़ी की बात कर रहे हैं. यह लग्जरी सेगमेंट की MPV है, जो सेवन सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. लग्जरी के मामले में यह कार मर्सिडीज़ बेंज की लग्जरी V- Class MPV को भी पीछे छोड़ देती है. टोयोटा वेलफायर को भारत में सिंगल एग्जीक्यूटिव लाउंज वैरीअंट के रूप में बेचा जा रहा है. शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर के साथ यह कार ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है.
वहीं, अगर इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो सभी 7 सीटों में वेंटिलेशन के साथ हीटिंग और कूलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा, सभी सीटों को फोल्ड कर बिस्तर जैसा बनाने की सुविधा भी दी गई है. यह देश में बिकने वाली पहली ऐसी गाड़ी है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो सनरूफ मिलते हैं. यह सनरूफ कार के अंदर वेंटीलेशन और रोशनी पहुंचाने का काम करते हैं. इस गाड़ी में 3 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 17- जेबीएल स्पीकर और पूरे केबिन में एंबिएंट लाइटिंग मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!