भारतीय बाजारों में लांच हुआ Bajaj Pulsar 220F का अपडेटेड वर्जन, यहाँ देखे बाइक के शानदार फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टू- व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर 220 F अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रूपये रखी है. बता दें कि कंपनी के पुराने मॉडल की तुलना में इस बाइक की कीमत 3,000 रूपये ज्यादा है.

Bajaj Pulsar

कंपनी ने अप्रैल 2022 में अपनी इस सेमी फायर्ड बाइक को बंद कर दिया था. तभी से ग्राहकों के बीच इस बाइक की डिमांड बढ़ने लगी थी, उसी को देखते हुए कंपनी ने कुछ अपडेट के साथ इस बाइक को फिर से भारतीय बाजारों में उतारा है.

Bajaj ने किया भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका

बजाज ने फिलहाल पल्सर 220F का एक ही वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. जल्द ही यह बाइक देश के अधिकृत डीलरशिप पर भी अवेलेबल हो जाएगी. नई पल्सर 220F, TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज पल्सर F 250 को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी.

इस बाइक को कंपनी ने पुराने लुक्स के साथ ही मेंटेन किया है. इसमें क्लिप ऑन हेंडलबार्स, स्प्लिट सीट और पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल भी पुराने मॉडल की तरह ही है. इस बाइक में कंपनी ने 220cc सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 20bhp की पावर और 18.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं, इसके इंजन को 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. इस इंजन को BS6 फेज- 2 के नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है.ये बाइक E- 20 पर भी दौड़ेगी.

बाइक मे मौजूद है ये शानदार फीचर्स

यदि इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए, तो पल्सर 220F में टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. इसके अलावा भी, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है.

इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. बाइक को कंट्रोल करने के लिए सिंगल- चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर यानी आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, बाइक में 17-इंच के अलॉय दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit