ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारतीय यूजर्स के बीच हमेशा से ही महिंद्रा थार पॉपुलर SUV रही है. अब कंपनी की तरफ से इसके फाइव डोर वेरिएंट को लांच किया जा सकता है. इसको लेकर भी कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ग्राहक अपकमिंग फाइव डोर महिंद्रा थार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को आर्मडा नाम दिया जा सकता है.
जानें लेटेस्ट फीचर
महिंद्रा 5 डोर को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. जानकारी देते हुए बताया गया कि आपको इस कार में कई बेहतरीन और लेटेस्ट फीचर भी मिलने वाले हैं. इसमें 19- इंच का डायमंड कट अलॉय, एक नई ग्रिल, ऑल एलइडी लाइटिंग, नए फ्रंट और रियर बंपर, रिमोट फ्यूल फिलिंग कैप और रियर वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
दूसरी तरफ, अगर कार के इंटीरियर के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको अपकमिंग फाइव डोर महिंद्रा थार में लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स के अनुसार, 10.25- इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, एक सनरूफ, रियर एसी वेंट के साथ फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा. इसके अलावा, आपको सेफ्टी के कई लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं.
सीट होगी आरामदायक
थार की पीछे की सीट अब काफी आरामदायक होने वाली है, इसमें आपको 2750 MM का व्हीलबेस मिलने वाला है जो मौजूदा जेनरेशन थार से 300 मिलीमीटर ज्यादा है. दूसरी तरफ अगर पावरट्रेन की बात की जाए, तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है. पहला 2.2- लीटर डीजल इंजन से लैस होगा, जो 175bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. वही, दूसरा 2.0- लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस होगा, जो अधिकतम 203bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!