Yamaha ने लॉन्च किया Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिये क़ीमत

नई दिल्ली। Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटरनेशनल मार्केट के लिए सामने आ गया है. बता दे कि यह स्कूटर बैटरी से चलेगा. कंपनी दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने की लंबी अवधि की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें शुरुआती रूप में स्कूटर सामने आया है. यह यामाहा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है, इसके बाद जो भी उत्पादन लाइन को हिट करेगा और फिर बाद में चुनिंदा देशों में भी डीलरशिप पर होगा.

Yamaha Neo

यामाहा लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर 

यामाहा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 सीसी पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर के बराबर है. यह E02 कांसेप्ट पर आधारित है. जिसे पहले यामहा ने 2019 में टोक्यो मोटर शो में पेश किया था. कंपनी कुछ चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ही एक ICE संचालित नियों का 50 सीसी स्कूटर भी बेचती है. वही Neo का EV मूल रूप से उसी मॉडल लाइन में से एक है. यह हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. जिससे शहरी आवागमन के लिए जरूरी टॉप स्पीड प्रदान होती है. इसमें स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक भी है.

कंपनी द्वारा केटीएम, पियाजियो और हौंडा जैसे कई अन्य दो पहिया वाहन दिग्गजों के साथ भी एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. नियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अब की बार गर्मियों में कुछ चुनिंदा देशो के डीलरशिप तक पहुंचने की संभावना है. भारतीय बाजारों में इसके लॉन्च होने की बहुत कम ही संभावनाएं हैं. वहीं इसी बीच कंपनी द्वारा अपने E01 बैटरी से चलने वाली स्कूटर कांसेप्ट को भी प्रदर्शित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit