ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से Brezza CNG 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करवाई जा रही है. 2 लाख रूपये की डाउन पेमेंट करके आपको ऑन रोड प्राइस पर बाकी बचे हुए अमाउंट का लोन करवा लेना है और फिर आप 5 सालों तक आसानी से किस्तों के जरिए गाड़ी की पेमेंट कर सकते है.
ऐसे फाइनेंस करवाएं ब्रेजा का सीएनजी मॉडल
इस समय आपको भारतीय बाजारों में इस गाड़ी के कुल 4 सीएनजी वेरिएंट मार्केट में मिल जाएंगे. इसकी एक्सेस शोरूम कीमत 9.29 लाख रूपये से शुरू होकर 12.26 लाख रुपए तक जाती है. मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के इंजन की बात की जाए, तो आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो संयुक्त रूप से 86.63 Bhp की मैक्सिमम पावर और 121.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, वही ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg है.
हर महीने चुकानी होगी इतनी EMI
अगर फीचर्स के मामले में बात की जाए, तो यह गाड़ी यूजर्स के हिसाब से एकदम बढ़िया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 29,000 रूपये है, जबकि ऑन- रोड प्राइस 10.37 लाख रूपये है. अगर आप ब्रेजा एलएक्सआई सीएनजी को 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट में फाइनेंस करवाते हैं, तो फिर आपको 8 लाख रूपये से ज्यादा का लोन लेना होगा. अगर 5 साल की बात की जाए तो आपको 9% के हिसाब से ब्याज का भुगतान करना होगा. इस प्रकार आपको हर महीने 17,375 रूपये की ईएमआई पूरे 5 सालों तक चुकानी होंगी. इस दौरान आपसे दो लाख रूपये से ज्यादा का ब्याज वसूल किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!