विधायिका नैना चौटाला का ऐलान: ढाणियों में गांव की तर्ज पर मिलेगी 16 घंटे बिजली

भिवानी । बाढड़ा से विधायिका नैना चौटाला ने चुनावों के दौरान अपने हल्के के लोगों से किए गए वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. नैना चौटाला की पहल से हल्के में खेतों में ढाणियों बनाकर रहने वाले लोगों को जल्द ही गांव की तर्ज पर 16 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी. अपने वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर विधायिका नैना चौटाला ने बिजली निगम के अधिकारियों को हल्के की ढाणियों में 16 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रपोजल तैयार करने के आदेश दिए थे.

sunaina chautala

इस पर विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 16 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 9 पैट ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रस्ताव विभाग के मुख्यालय में भिजवाया. प्रस्ताव पर उच्च अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से स्वीकृति प्रदान करते हुए 250 केवी के दो पैट ट्रांसफार्मरों को दादरी डिवीजन भिजवाया है जबकि बाकी सात ट्रांसफार्मरों की खरीद करने के प्रपोजल को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया है.

झोझू कलां व अटेला सब डिवीजन में स्थापित होंगे ट्रांसफार्मर

हल्का अध्यक्ष राजेश सांगवान ने बताया कि दादरी डिवीजन को मिलें दो पैट ट्रांसफार्मरों में से एक ट्रांसफार्मर झोझू कलां व दूसरा ट्रांसफार्मर अटेला कलां सब-डिवीजन में स्थापित किया जाएगा. झोझू कलां सब-डिवीजन में ट्रांसफार्मर स्थापित होने पर नौरंगाबाद 33 केवी सब-स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जा सकेगी. वहीं अटेला कलां सब-डिवीजन में ट्रांसफार्मर स्थापित होने से हड़ौदी फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का समय बढ़ सकेगा. हल्का अध्यक्ष ने ढाणियों में बिजली आपूर्ति का समय बढ़ाने पर विधायिका नैना चौटाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिजली आपूर्ति का समय 8 घंटे से बढ़कर 16 घंटे होने पर लोगों को राहत मिलेगी.

सभी वायदे किए जाएंगे पूरे

वहीं हल्के की विधायिका नैना चौटाला ने कहा कि चुनावों के दौरान हल्के के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. ढाणियों में बिजली आपूर्ति के समय में बढ़ोतरी करवाना उनका एक प्रमुख वादा था जिसके लिए बिजली विभाग के साथ तालमेल बिठाकर पूरा किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit