भिवानी | जिले के 120 गांवों मे 24 घंटे बिजली पहुंचाने का कार्य अभी हाल ही मे पूरा हो चुका है. 86 गावों मे जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किये जाएँगे. बता दे कि अभी तक विभाग द्वारा 100 करोड़ रूपये का खर्च किया जा चुका है. म्हारा गांव जगमंग गांव योजना के तहत बिजली विभाग 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के की तैयारी मे है. इसके तहत भिवानी सर्कल मे मौजूद 161 फीडर मे से 43 फीडर का काम पूरा हो गया है. इसमें 120 गांव आते है. इसके अलावा, 25 फीडर के 80 गावों मे भी कार्य की शुरुआत हो चुकी है. आगे जल्दी ही विभाग 34 फीडर पर काम शुरू कर देगा. इसमें 86 गांव आते है. इनके टेंडर के लिए विभाग ने उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी और इसके बाद ही कार्य शुरू किया जायेगा.
बिजली विभाग के एसई रणबीर जाजोरिया ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी फीडर को 24 घंटे बिजली सप्लाई पर लाना है. इसको लेकर टेंडर व लेबर पर काम चल रहा है.
विभाग आकड़ो के अनुसार अभी जिले मे 27.26 फीडर लास है. इसको कम करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसको कम करने के लिए खम्भे, केबल आदि के सामान को बदला जा रहा है. अभी गावों मे 16 घंटो तक बिजली की सप्लाई होती है 24 घंटो तक बिजली सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है. इसको पूरा करने के लिए कार्य जारी है .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!