भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में खुदाई के दौरान सालों पुरानी चीजें मिलना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां गांव तिगड़ाना खेड़ा में 5 हजार साल से ज्यादा पुरानी सिंधु सरस्वती सभ्यता के राज खुल रहे हैं. पिछले करीब दो महीने से चल रही खुदाई के दौरान एक जगह सेस्टेटाइट के 1600 मनके मिले हैं. इससे पहले 2020 में हुई खोदाई के दौरान यहां पर फियांस की भट्ठी भी मिल चुकी हैं.
बहुत अहम है यह साइट
यहां सबसे पहले 2016 में खुदाई कार्य शुरू किया गया था. उसके बाद, साल 2020 व 2021 में भी खुदाई कार्य हो चुका है. अब चौथी बार यहां खुदाई कार्य चल रहा है. यहां देशभर से 25 शोधार्थी पहुंचे हुए हैं. इस जगह पर शोडा लाइट अजमेर के भी प्रमाण मिले हैं. पुरातत्वविदों का कहना हैं कि तिगड़ाना की यह साइट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
तिगड़ाना में खुदाई कार्य का नेतृत्व कर रहे पुरातत्वविद डा. नरेंद्र परमार ने बताया कि तिगड़ाना खेड़ा में खुदाई के दौरान एक घर मिला है और उसमें एक साथ मिले 1,600 स्टेटाइट के मनके होना यह प्रमाणित करता है कि उस जमाने में भी यहां की सभ्यता बहुत ही विकसित होती थी. स्टेटाइट अरावली पर्वत श्रृंखला से लाया जाता था और देशभर में इसका कारोबार होता था.
हरियाणा का नाम रोशन करेगी साइट
राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के डॉ. जीवन खरकवाल ने बताया कि तिगड़ाना खेड़ा की यह साइट हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने वाली साइट है. जब दूसरी जगहों पर हड़प्पाकालीन सभ्यता उजड़ रही थी तो यहां उसका फैलाव हो रहा था. यहां कालीबंगा साइट के भी प्रमाण मिले हैं. यहां मछली पालन, अनाज आदि के भी साक्ष्य सामने आए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!