भिवानी: 9 साल की दृष्टि ने एक मिनट में लिखे 54 शब्द, बनाया विश्व रिकॉर्ड; इंटरनेट से सीखा था सब

भिवानी | हरियाणा के दादरी की रहने वाली 9 साल की दृष्टि फोगाट (Drishti Phogat) अपनी लेखनी में माहिर हैं. हाल ही में, दृष्टि ने एक मिनट में 54 खूबसूरत और आकर्षक शब्द लिखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. लंदन की संस्था ने दृष्टि को इंदौर में सम्मानित किया है. उन्होंने दिखा दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती.

Drishti Bhiwani

इंटरनेट से सीखा

दृष्टि फोगाट ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से इंटरनेट के बारे में पूछा. नये अक्षर बनाना इसी माध्यम से सीखा था. माँ ने उसे सिखाया
इसलिए वह रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहीं. दृष्टि ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है.

पिछले साल भी बनाया था रिकॉर्ड

पिछले साल भी पांचवीं कक्षा की छात्रा दृष्टि ने एक मिनट में सबसे ज्यादा शब्द लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया था. जहां परिवार को अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है, वहीं दृष्टि अपने जीवन में अन्य श्रेणियों में रिकॉर्ड बनाने का सपना संजोए हुए है. दृष्टि की मां निर्मला ने बताया कि मई महीने में नेपाल के बिजनेस आइकन डॉ. भवानी राणा, आईएएस दिनेश जैन और मध्य प्रदेश के एडीजीपी कृष्ण प्रकाश ने बेटी की उपलब्धि के लिए इंदौर में दृष्टि को सम्मानित किया था.

कुछ नया करने का था जुनून

गांव खातीवास निवासी किसान धीरपाल और गृहिणी निर्मला की 6 वर्षीय बेटी दृष्टि फोगाट को कुछ नया करने का जुनून था. माता- पिता बेटी की प्रतिभा को समझ गए. मां निर्मला अपनी बेटी की लिखाई पर ध्यान देती थीं. बेटी को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली. निर्मला ने बताया कि 2022 में ही दृष्टि ने एक मिनट में सबसे ज्यादा शब्द लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया था.

लंदन की संस्था ने टीम को भेजा घर

पिछले साल दिसंबर में दृष्टि ने लंदन स्थित संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया था. इसके बाद, संस्था ने टीम को दृष्टि के घर भेजा और टीम ने वहां से उनके हुनर का वीडियो बनाया. निर्मला के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में 67 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit