भिवानी में अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, बेटे अनूप ने पूरी की मां सुनीता की इच्छा

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के पालुवास गांव में अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव की पूर्व सरपंच सुनीता देवी के बेटे अनूप ने जब मां की इच्छा पूरी की तो पूरे गांव ने तालियां बजाई. दरअसल, अनूप अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आए थे जिसका पूरे गांव ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

Bhiwani Shadi

पहले भी हेलीकाप्टर से लाई गई दुल्हनिया

अनूप के भाई की दुल्हनिया भी हेलीकॉप्टर से आई और जब दुल्हन को लेने के लिए अनूप का हेलीकॉप्टर उतरा तो देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. लोगों ने ताली बजाकर दूल्हे का स्वागत किया और बेटी को उनके गांव विदा किया. बता दें कि अनूप के पिता नरेश तंवर इससे पहले भी दिसंबर 2021 में अपने बड़े बेटे अनुज की दुल्हनिया को हेलिकॉप्टर से लेकर आए थे.

हेलीकाप्टर महाराणा प्रताप स्टेडियम में उतरा

बता दें कि पूर्व सरपंच सुनीता देवी के बेटे अनूप और गांव पालुवास निवासी नरेश तंवर की शादी गुड़गांव के भोडकला निवासी पूजा से हुई थी. अनूप अपनी मां की इच्छा के अनुसार हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने आए. हेलीकॉप्टर गांव पालुवास के महाराणा प्रताप स्टेडियम में उतरा, जहां दूल्हे की कार पहले से ही खड़ी थी.

पूरे गांव की मौजूदगी में विदाई व स्वागत किया

कार में अनूप दुल्हन को लेने मंडप पहुंचे. वहां से पूजा को विदा करते हुए वापस हेलीपैड पर आए, जहां दोनों को आशीर्वाद देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. पूरे गांव की मौजूदगी में ढोल- नगाड़ों की थाप के साथ पूजा को विदाई दी गई. इसके बाद, गांव पालुवास में पूरे गांव की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों के साथ पूजा का स्वागत भी किया गया. यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit