भिवानी | जिला परिषद कार्यालय में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष पांच दिवसीय ट्रेनिंग के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग से से जुड़ी महिला सुपरवाइजर व डब्लयू सीडीपीओ को ट्रेनिंग दी जा रही है.
नई शिक्षा नीति के तहत दी जा रही है ट्रेनिंग
आज सुपरवाइजर व सीडीपीओ को विशेष ट्रेनिंग दीं गई. साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से नए निर्देश जारी किए गए हैं. नई शिक्षा नीति के तहत यह कदम उठाए गए हैं. जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के अंतर्गत फ्री स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही, उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रशिक्षण का कार्य किया जा चुका है. अब इस मुहिम को जिला स्तर पर शुरू किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!