भिवानी । कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 1 साल से मिड डे मील स्कूलों में बंद था. अब स्कूलों में बच्चे आने फिर से शुरू हो गए हैं. तो नए सिरे से मौलिक शिक्षा विभाग, इसे सुचारू बनाने की तैयारियों में जुट गया है. अब स्कूलों में नई गैसों पर भोजन पकेगा और बच्चों को मिलेगा.इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कों निर्देश दिए गए है.
स्कूलों में दोबारा से शुरू की जाएगी मिड डे मील
मौलिक शिक्षा हरियाणा मिड डे मील महानिदेशक के पत्र के अनुसार प्रदेश के 8888 स्कूलों में मिड डे मील व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए जरूरी प्रयास किए जाएंगे. इनमें गैस सिलेंडर, बर्नर,कंटेनर्स व अन्य सामान खरीदने के लिए मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं.इन पर खर्चा सरकार की हिदायतओं के अनुसार ही निर्धारित किया जाएगा. खाना बनाने के उपकरण की देखभाल सही से हो. यह सभी विद्यालय स्तर पर ही खरीदे जाए.
गैस सिलेंडर अनुमोदित गैस एजेंसी से ही खरीदी जाए और गैस बर्नर अनुमोदित कमेटी खरीदें. समिति में विद्यालय समिति अध्यक्ष, मुख्याध्यापक या स्कूल प्रभारी, विद्यालय प्रबंधन समिति की कोई एक महिला सदस्य को सामान खरीदने की जिम्मेदारी रहेगी. निदेशालय से मिड डे मील के लिए गैस सिलेंडर और बर्नर व दूसरी चीजें खरीदने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है. इसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!