भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजू प्रसाद ने ने बताया कि दो और तीन जनवरी को HTET की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. HTET अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्रों के दरवाजे एक घंटा पहले बंद कर दिए जाएंगे.
अभ्यार्थियों को रंगीन एडमिट कार्ड लेकर आना आवश्यक
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.उन परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का 2 घंटा 10 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है ताकि सुचारू रूप से सभी अगर कोई भी विद्यार्थी लेट आता है तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना रंगीन एडमिट कार्ड लेकर आना आवश्यक है. HTET की परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. सभी अभ्यार्थियों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!