भिवानी | हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की टिकट को लेकर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बवाल के बीच भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व में सांसद रही तोशाम से विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी X पर पोस्ट कर सुर्खियों में बनी हुई है. उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
एक तीर से कई निशाने
X पर दो लाइन की पोस्ट में श्रुति ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं. बड़ी बात यह है कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर उनकी टिकट पर भी ‘तलवार’ लटकी हुई है. श्रुति ने ‘D’ अक्षर से नाम वाले नेता की तरफ संकेत करते हुए पोस्ट में लिखा- ‘आपके कीबोर्ड में S और F के बीच में है वो, जिनकी इस लोकसभा चुनाव में भिवानी- महेंद्रगढ़ से हार होने वाली है’.
डबल मीनिंग पोस्ट के कई मायने
अब पोस्ट डबल मीनिंग इसलिए है क्योंकि ‘D’ से दो नेताओं के नाम हैं. पहला भिवानी- महेंद्रगढ़ से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह और दूसरा महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक राव दान सिंह. पहली पोस्ट में श्रुति ये यह साफ नहीं किया कि वह धर्मबीर सिंह की हार निश्चित मान रही हैं या खुद का टिकट कटने पर दान सिंह के प्रत्याशी होने पर उनकी हार की पहले ही भविष्यवाणी कर रही हैं.
आपसी खींचतान से देरी
सोशल मीडिया पर जब उनकी पोस्ट सुर्खियों में आई, तो उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए ‘D’ का मतलब धर्मबीर सिंह बता दिया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने दोनों पोस्टों को डिलीट कर दिया था. बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने में हो रही देरी के पीछे भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट को लेकर हो रही आपसी खींचतान भी प्रमुख रूप से है. हुड्डा गुट यहां से राव दान सिंह को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहा है जबकि कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी यहां से श्रुति चौधरी को चुनाव लड़वाने के पक्ष में है.
टिकट कटने की भनक
जानकारों का कहना है कि अगर श्रुति का इशारा ‘D’ से दान सिंह की ओर है तो इसके स्पष्ट संकेत है कि उन्हें कहीं ने कहीं खुद का टिकट कटने की भनक लग गई है. हालांकि, उनकी माता किरण चौधरी ने इस संबंध में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!