हरियाणा में अमित शाह की 17 सितंबर को होगी रैली, इन विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे गृहमंत्री

भिवानी | हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो चुकी है. कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित किया अब गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में रैली को संबोधित करेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए जेपी दलाल ने बताया कि 17 सितंबर को लोहारू विधानसभा के गांव बहल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चुनावी रैली को सम्बोधित किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. लोगों में रैली को लेकर काफी उत्साह है. यहां केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट की विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा.

Amit Shah

प्रदेश के किसान हैं खुश- जेपी दलाल

बता दें कि शनिवार को जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा के पहाड़ी, ढाणी भगासरा, ढाणा जोगी, सेहर, ढाणी लालपुर, मनफरा, अमीरवास, बुडेडा, बिठन सहित अनेको गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों के अच्छे भाव मिले हैं.

वहीं, जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा दिया गया है. नहरों में अब समुचित रूप से पानी आ रहा है. प्रदेश के किसान खुश हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. 17 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार की पहल लोहारू हलके के बहल कस्बे में करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit