भिवानी । हरियाणा के भिवानी शहर के सेक्टर-13 के सामने खाली मैदान में 25 से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय पशु- प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाएगा. सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को मेला स्थल का दौरा किया और मेले में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह प्रदेश का पहला बड़ा राज्य स्तरीय आयोजन हैं , जिसमें किसान, पशुपालक व आमजन शामिल होंगे.
मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनी में पूरे प्रदेशभर से एक लाख से अधिक किसान, पशुपालक व आमजन आएंगे. यह पशु- प्रदर्शनी किसानों व पशु पालकों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी. कृषि मंत्री ने बताया कि पशु- प्रदर्शनी में 12 प्रजाति के पशुओं में 53 श्रेणियों की प्रतियोगिता होगी. प्रदर्शनी के दौरान पशुपालकों को उत्तम नस्ल के पशुओं व उनके पालन-पोषण की जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि पशु-प्रदर्शनी के दौरान गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े, सूअर व गधों की भी प्रतियोगिता होंगी. मुर्राह नस्ल, हरियाणा नस्ल, साहीवाल व विदेशी गायों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
पशु-प्रदर्शनी में प्रदेशभर से उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे, जिसके लिए पशुपालकों द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है.पंजीकृत पशुओं में से जो सबसे अच्छे पशु हैं, उनको प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदर्शनी में पशुओं के लिए चारे व पानी की समुचित व्यवस्था की गई हैं तथा पशुपालकों व किसानों के लिए भी भोजन आदि का समुचित प्रबंध किया गया है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान तीन दिन लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के बेहतरीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी में रोजाना लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमें एक ट्रैक्टर, बुलेट, महिलाओं के लिए स्कूटी और दूध निकालने की मशीन शामिल हैं. पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक एवं पशु-प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया और उप निदेशक एवं को-नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव राठी ने बताया कि जो लोग पशु- प्रदर्शनी में अपने उत्तम नस्ल के पशु लेकर आएंगे, उनको टोकन दिया जाएगा और जो लोग बसों में सवार होकर आएंगे उनको भी टोकन मिलेगा.
इन सभी को मिलाकर उनमें से ड्रॉ निकाला जाएगा और ड्रा में जो भी भाग्यशाली होगा, मुख्य अतिथि के हाथों को उसको ईनाम मिलेगा. यह ड्रा प्रदर्शनी के तीनों दिन निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति का ड्रा में नाम निकलेगा, उसको उस समय मौके पर मौजूद रहना जरूरी होगा. मौके पर मौजूद भाग्यशाली किसान, पशुपालक को ही ईनाम दिया जाएगा. ड्रा निकलने पर संबंधित व्यक्ति का तीन बार नाम पुकारा जाएगा, यदि फिर भी वह नहीं आता है तो ड्रा फिर से निकाला जाएगा.
प्रदर्शनी में दिखाई देगी शान की आकर्षक चाल और बादशाह का दम
पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक एवं पशु-प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑल इंडिया मारवाड़ी शो में पूरे भारतवर्ष में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गांव बोहर से आशीष नांदल की शान नामक घोड़ी भी आएगी, जो अपनी आकर्षक चाल के लिए जानी जाती हैं. यह घोड़ी रैंप पर अपना जलवा बिखेरेगी. इसी प्रकार प्रदर्शनी में अंबाला से भजन सिंह का सफेद रंग का बादशाह घोड़ा भी आएगा, जो अपना दम दिखाएगा.
प्रदर्शनी में पहुंचेंगे दिग्गज नेता
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 25 फरवरी, 2022 को प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे. प्रदर्शनी के दूसरे दिन 26 फरवरी को केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे. इसी प्रकार से समापन समारोह में 27 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को राज्य- स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!