भिवानी | हरियाणा ओपन स्कूल के सीनियर और सेकेंडरी के खराब रिजल्ट ने शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने स्टडी सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही, बोर्ड की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से स्टाफ का बयान तलब किया गया है. इसके लिए बोर्ड की ओर से स्कूलों को एक माह का समय दिया गया है. रिजल्ट पर नजर डालें तो सेकेंडरी के फ्रेश और री-अपीयर कैटेगरी का रिजल्ट 20 फीसदी से कम रहा है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने दावा किया है कि ओपन स्कूलों के रिजल्ट में सुधार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की तर्ज पर स्टडी सेंटर बनाए जाएंगे. पहले एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को स्टडी सेंटर की सुविधा दी जाएगी.
ये आया है परिणाम
माध्यमिक मुक्त विद्यालय (फ्रेश) परीक्षा का परिणाम 17.36 प्रतिशत तथा माध्यमिक मुक्त विद्यालय (पुनः परीक्षा) परीक्षा का परिणाम 19.73 प्रतिशत रहा है. इसी तरह सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) का रिजल्ट 21.65 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (रि-अपीयर) का रिजल्ट 37.67 फीसदी रहा है.
इसलिए स्टाफ का बयान मांगा
HBSE ने आगामी माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाओं के बेहतर परिणामों के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. बोर्ड की ओर से सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्टाफ स्टेटमेंट अपडेट करना सुनिश्चित करें. इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक लाइव कर दिया गया है.
बोर्ड ने दिया एक माह का समय
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि शासकीय-अशासकीय विद्यालयों द्वारा मार्च-2023 की परीक्षाओं के लिये भेजे गये स्टाफ विवरण में यदि किसी शिक्षक, प्राध्यापक एवं प्राचार्य के विवरण में किसी प्रकार का अवकाश (सी.सी.एल, एमएल, पीएल, ईएल) या सेवानिवृत्त या स्थानांतरित, यदि मोबाइल नंबर या अन्य किसी कारण से कोई अशुद्धि है, तो उसे भी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर एक महीने के भीतर अपडेट करना होगा.
रिजल्ट वेबसाइट पर हुआ अपलोड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी ने राज्य भर में आयोजित हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी- फ्रेश, री-अपीयर, मार्क्स इम्प्रूवमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट और मर्सी चांस सब्जेक्ट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!