भिवानी । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (HSSC) 9 ओर 10 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए भिवानी में 36 जगहों पर 53 केंद्रों को बनाया गया है. परीक्षाओ को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से करवाए जाने के लिए उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने बुधवार को बैठक का आयोजन करवाया.
अधिकारियों को सौंपी गई उनकी जिम्मेदारी
इसके लिए एडीसी राहुल नरवाल को इंचार्ज बनाया गया है. एसडीएम महेश को सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उपायुक्त द्वारा बताया गया कि शिक्षा केंद्रों के बाहर कर्मचारी व परीक्षा देने वालों के नाम की सूची लगाई जाएगी. सभी कर्मचारियों के ड्यूटी आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे.
परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा
परीक्षा के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.एग्जाम से 1 दिन पहले भी सेंट्रो को सैनिटाइज किया जाएगा.किसी भी ड्यूटी देने वाले कर्मचारी को अपने साथ फ़ोन आने की इजाजत नहीं होगी. सेंट्रो के बाहर के कैमरे सही से चालू होने चाहिए.परीक्षा में पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक टेस्ट व स्कैनिंग किया जाएगा. अगर परीक्षा के दौरान किन्हीं भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!