भिवानी | हरियाणा के भिवानी रेलवे जंक्शन से नई ट्रेनों के संचालन के बाद अब शहर के लोगों को भिवानी शहर रेलवे स्टेशन का नवाचार और विस्तार की सौगात मिलने वाली है. इस प्रोजेक्ट के तहत 4 नए प्लेटफार्म और 11 कमरे टिकट बुकिंग के साथ प्रतीक्षालय का निर्माण भी किया जाएगा. जिसपर लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. उत्तर- पश्चिम रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य प्रीतम अग्रवाल ने अपने भिवानी दौरें के दौरान बताया कि इस काम के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.
प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि सिटी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन पर माल गोदाम बनाने के लिए प्रपोजल में लिखा गया है. इसके अलावा 14 नवंबर को होने वाली रेलवे बोर्ड मीटिंग में शहरवासियों व रेल यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े अन्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी. लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें और उनका सफर आरामदायक बनें, इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
सिटी स्टेशन भिवानी के विस्तार पर जानकारी देते हुए प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि टिकट बुकिंग हॉल के साथ यात्रियों के विश्राम के लिए 11 कमरों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, स्टेशन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा और स्टेशन पर साफ- सफाई की दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि चार नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. साथ ही मालगाड़ी के लिए माल गोदाम बनाने का भी प्रपोजल है.
उत्तर पश्चिम रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों के आवागमन में हो रही देरी के चलते,उन ट्रेनों का समय से आवागमन हो गया मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि रेल यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक आवागमन करने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!