भिवानी । भिवानी जिले के डाडम खनन क्षेत्र के बड़े हादसे के कारणों के पीछे जाए, तो एक बात साफ नजर आती है कि निर्धारित मापदंडों पर ना चल कर इतने बड़े हादसों को न्योता दिया गया है. बता दें कि इसमें अभी भी काफी लोगों के दबे होने की आशंका है. खनन करने वाली कंपनियों ने 300 से 500 फुट गहराई तक खनन करके पहाड़ को असंतुलित स्थिति में पहुंचा दिया था, जिस वजह से यह नतीजा रहा कि पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ा.
क्या निर्धारित मापदंडों पर ना चलकर, इतने बड़े हादसे को दिया न्योता
बता दें कि बीते 10 नवंबर को डाडम सहित पूरे एनसीआर रीजन में खनन कार्य, प्रदूषण बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया था. जब दिसंबर महीने में सर्दिया बढ़ी, तो प्रदूषण कम हुआ. जिसको लेकर एनजीटी की बैठक हुई तथा पहाड़ को निरंतर एयर क्वालिटी ना सुधरने के चलते बंद ही रखा गया. इसी बीच पहाड़ खान से जुड़े ठेकेदार, मजदूर व अन्य लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर पहाड़ खोले जाने की मांग रखी. इसको लेकर उन्होंने लगातार धरना भी दिया. जैसे ही सर्दियां शुरू हुई तो एयर क्वालिटी सुधर गई ऐसे में इसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए. 10 नवंबर से बंद पड़े पहाड़ पर खनन की इजाजत लगभग 50 दिन बाद यानी 30 दिसंबर की रात को दी गई. 31 दिसंबर की सुबह से खनन कार्य शुरू हो गया. खनन कार्यो के लिए काटे गए बिजली के कनेक्शनों को भी वापिस जोड़ दिया गया. बता दे कि कार्य शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही यह घटना घटित हो गई. जिसमें दर्जन भर लोगों के दबने की आशंका है.
एनडीआरएफ की टीम व हिसार कैंट से सेना राहत कार्यों में लगी हुई है. पिछले 40 सालों के दौरान इस क्षेत्र में खनन का काम इतना गहरा किया गया कि 300 से 400 तक गहराई में लीज पर ली गई खानों को खोदा गया. वहीं इसी बीच किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, सभी ने इस खनन कार्य की अनियमितताओं को लगभग आंख मूंदकर समर्थन किया. इसी बीच यह मामला 4 साल पहले सुप्रीम कोर्ट में गया तो वहां से पहले कंपनी का ठेका खारिज कर दिया गया और दूसरी कंपनी को ठेके के आदेश दिए गए. जिस वजह से पिछले 3 साल से यहां नई कंपनी खनन का काम कर रही है. पहाड़ में खनन गहराई तक किए जाने की वजह से पहाड़ का ऊपरी हिस्सा भारी होने के चलते असंतुलित हो गया और पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया, इस वजह से इतनी बड़ी घटना घटित हुई. बता दे कि डाडम के इस पहाड़ी एरिया में ज्यादा गहराई तक खुदाई करने का मामला 2017 में भी मीडिया में खूब प्रकाशित हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!