भिवानी | कोई भी संस्था अब रक्त दान शिविर को बिना अनुमति नहीं लगा पाएंगी. प्रशासन से उनकी अनुमति लेना अनिवार्य होगा. यदि कोई मामला प्रशासन को मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह दिशा निर्देश उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने डीआरडीए सभागार में जिला रेडक्रास सोसायटी प्रबंध समिति व कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में दिए. इस दौरान रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन या सिविल सर्जन की अनुमति के बिना जिला में कोई भी एनजीओ, संस्था ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित नहीं करेगा. बिना प्रशाशनिक अनुमति के ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि रक्त का प्रयोग सही समय पर जरुरतमंद के लिए होना चाहिए. मुसीबत की आड़ में रक्त की कालाबाजारी किसी भी सुरत में सहन नहीं की जाएगी.
उन्होंने बताया है कि सोसायटी की ओर से 110 कैंप लगाकर 4 हजार रक्त युनिट एकत्रित किया है. सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया है कि सालभर में करीब 6200 विद्याथिर्यों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया है कि यदि जगह मिल जाती है तो तोशाम, लोहारू और सिवानी में भी जन औषधि केन्द्रो की स्थापना कर दी जाएगी. जहां पर जरुरतमंदों को सस्ती दरों पर दवाई मिल सके.
दिव्यांग बच्चों का गुरुग्राम- नारनौल में इलाज कराने की तैयारी
सचिव ने बताया है कि 5 वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों का गुरुग्राम के पारस अस्पताल और नारनौल के इमरान अस्पताल में 12 लाख रुपए तक इलाज कराया जाएगा. इस बारे में उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया है कि 134 दिव्यागो को 49 लाख 58 हजार रुपए की तिपाहिया साईकिल मुहैया कराई गई है.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में रक्तदान सेवाएं, राष्ट्रीय न्याप्त अधिनियम, टीआई प्रोजेक्ट, प्राथमिक सहायता परक्षिण, चालक-परिचालक के लाइसेंसो के बारे में, फोटो युक्त शपथ पत्र प्रोजेक्ट के बारे में, दिव्यागो को उपकरण वितरण, संस्थाओं की मदद से करोना महामारी के बीच जरूरतमंदो की मदद, नशा मुक्ति अभियान, जंगल प्रोजेक्ट, जन औषधि केन्द्र, उपमंडल स्तर पर फस्ट एंड परीक्षण, रक्तदान शिविर, दिव्यांग जांच शिविर के लिए सही जगह उपलब्ध कराने के बारे में मुद्दो पर चर्चा भी हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!