भिवानी । विद्यार्थियों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) ने बीएड और एमएड के लिए एडमिशन शेडूयल जारी किया. जो कोरोनावायरस के कारण बार- बार टाला जा रहा था.
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज डॉ एसके कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने 2020-2021 के लिए बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल की अगुवाई एवं कुलसचिव डॉ जितेंद्र भारद्वाज के मार्गदर्शन मे विश्वविद्यालयों ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि बीएड में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सरकारी एवं सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश करने के लिए 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर तक किया जा सकता है.
एमएड नियमित के लिए 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय से संबंधित 36 बीएड कॉलेजों के लगभग 4000 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों का प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!