भिवानी I चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी ( CBLU) भिवानी ने स्नातकोतर मे दाखिला शुरू कर दिया है . CBLU ने नोटिस जारी करके दाखिले शुरू होने की सूचना दी. विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भर सकते है. विद्यार्थी केवल देय तिथि तक ही आवेदन कर सकते है. दाखिले के लिए CBLU ने तारीख भी तय कर दी है.
बता दे 13 कोर्सो मे आवेदन के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर निशिचत्त की गई है. दाखिले के लिए विद्यार्थी कॉलेज की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. उसके बाद दाखिले की तीसरी कटऑफ जारी की जाएगी. अगर किसी विद्यार्थी का नाम इन तीनो लिस्टो मे नही आता तो वह विद्यार्थी ओपन कॉउंसलिंग मे भी दाखिला ले सकते है.
फीस के लिए अभी जानकारी नहीं
CBLU द्वारा अभी फीस जमा करवाने के बारे मे कोई योजना नहीं बनाई गई है. सभी विद्यार्थियों को केवल एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए कहा गया है. इसके बाद मैसेज भेज कर विद्यार्थियों को फीस के बारे मे सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन इस योजना के बारे मे विचार कर रहा है.
इन कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है
एमए इंग्लिश, एमए मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क्स, एमए राजनीति शास्त्र, एमए पत्रकारिता एवं संचार, एमए इतिहास, एमकॉम, एमएससी भूगोल, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएससी मनोविज्ञान, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी मैथ, एमएससी प्राणी विज्ञान, एमएससी रसायन विज्ञान.
आवेदन के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है.
प्रथम सूची -5 नवंबर को, फीस जमा 9 नवंबर को
दूसरी सूची -10 नवंबर को, फीस जमा 12 नवंबर को
तीसरी सूची – 13 नवंबर को, फीस जमा 17 नवंबर को
लास्ट कॉउंसलिंग – 18 नवंबर को, फीस जमा 21 नवंबर को