हरियाणा से लगातार 3 बार के BJP सांसद का चौंकाने वाला बयान, आगे नहीं लड़ूंगा चुनाव

भिवानी | हरियाणा में कांग्रेस विधायिका किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने पर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने चौधरी धर्मवीर सिंह की नाराजगी सामने आई है. बता दें कि धर्मवीर सिंह और किरण चौधरी को राजनीति में एक- दूसरे का धुरविरोधी माना जाता है. उन्होंने श्रुति चौधरी को भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से टिकट मिलने पर ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी.

Chaudhary Dharamveer Singh

आगे चुनाव नहीं लडूंगा

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज अपने बयान से सभी को हैरानी में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार का ये चुनाव मेरा आखिरी चुनाव था और इसके बाद मैं आगे चुनाव नहीं लडूंगा. उनकी इस नाराजगी को किरण चौधरी के बीजेपी ज्वाइन करने से जोड़कर देखा जा रहा है.

तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी

वहीं, पारिवारिक सदस्य के चुनाव लड़ने के सवाल पर धर्मवीर सिंह ने कहा कि ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है. उनको जो ठीक लगे, वो करें. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. बता दें कि चौधरी धर्मवीर सिंह को इस बार केन्द्र में मंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी की गैर जाट राजनीति की वजह से वह पिछड़ गए.

राव इंद्रजीत सिंह को लेकर दी प्रतिक्रिया

इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह को राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इससे हमारे इलाके (अहीरवाल) के लोगों में नाराजगी है. राव इंद्रजीत सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि इलाके के लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार उनके नेता को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit