भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है. बोर्ड के तमाम प्रयासों के बावजूद भी इन परीक्षाओं में नकल करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को कक्षा 12वीं का भुगोल विषय का पेपर था और यह जींद जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक रामजी परीक्षा केंद्र से आउट हो गया. इस सेंटर पर सामूहिक रूप से भी नकल कराई जा रही थी. बोर्ड प्रशासन ने इस परीक्षा केंद्र पर हुए पेपर को रद्द कर दिया है.
बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने खरक रामजी परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक रामरूप प्रवक्ता भूगोल, रमेश कुमार टीजीटी को कार्यभार मुक्त कर दिया है. वहीं, भिवानी जिले से भी परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए हैं. बोर्ड प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जूई खुर्द परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह टीजीटी व ढिगावा जाटान के पर्यवेक्षक हेमंत कुमार पीजीटी को कार्यभार मुक्त किया. लोहारू में नकल करने वालों पर केस दर्ज किए गए हैं.
पानीपत में बोर्ड फ्लाइंग टीम ने इसराना परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को दबोचा गया है. इस पर बोर्ड द्वारा असली और नकली दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है. चरखी दादरी विशेष उड़नदस्ते ने चांग रोड परीक्षा केंद्र पर अनियमितताएं पाए जाने पर पर्यवेक्षक रिम्पी प्रवक्ता रसायन और पूजा सैनी प्रवक्ता हिंदी को कार्यभार मुक्त कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!