भिवानी | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भिवानी जेल का उद्घाटन करने को तैयार हैं. वह 5 सितंबर को शाम 5 बजे भिवानी जेल के विस्तार कार्य का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से नई जेल का निर्माण किया गया है. जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह भी शामिल होंगे.
कैदियों को नहीं होगी परेशानी
नई जेल में कैदियों की क्षमता 774 व्यक्तियों की है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों कैदी शामिल हैं. नया जेल परिसर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. जेल विस्तार कार्य में नए जेल परिसर में पुरूष बंदियों के लिये 5 बैरक तथा महिला बंदियों के लिये 1 बैरक बनाया गया है. पुरुष बैरक की क्षमता 126 और महिला बैरक की क्षमता 114 है. पहले पुरानी जेल में कैदियों की क्षमता 561 थी, जो अब कुल 1335 हो गई है.
कौशल विकास के लिए शेड का कराया निर्माण
नये जेल परिसर में कौशल विकास के लिए शेड बनाया गया है, जहां जेल के कैदी कुछ न कुछ काम सीख सकेंगे. इसी प्रकार, नये परिसर में महिला एवं पुरूष बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात के लिये अलग- अलग मुलाकात कक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा, एक अलग किचन भी बनाया गया है. जेल परिसर में एक प्रशासनिक ब्लॉक बनाया गया है, जिसमें जेल अधिकारियों के कार्यालय हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!