भिवानी। सीएम खट्टर ने पशुओं और किसानों को लेकर बड़ी बात कही है सीएम नेपशुओं के बजट को दोगुना और किसानों के लिए खेत में होने वाले खर्च को कम करने के का फैसला लिया है. राज्य के किसानों के लिए राहत की खबर है.यह ऐलान सीएम ने 38वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कहा है.
इन लोगों की खैर नही
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग के दवाओं के बजट को दोगुना करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य में नकली दूध बेचने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
किसानों की बढेगी आय
संबोधन में सीएम खट्टर ने कहा है कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे सीएम ने कहा कि दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए और भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे और पशुपालन को बढ़ावा देकर राज्य में बेरोजगारी को मिटाने और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.
ऐसे करेंगे खर्च कम
किसानों के खर्च को कम करने के लिए रसायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग कम करने की बात की है. बता दें कि सीएम ने किसानों से रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही जीरो बजट खेती पर एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. कृषि क्षेत्र को वैज्ञानिक और नई तकनीक से जोड़कर किसानों के खर्च को कम किया जा सकता है.
पशु प्रदर्शनी का कल दिन कैसा रहा
हरियाणा के भिवानी में 38वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में करिरूपा के महंत का घोड़ा प्रथम और असावरी के प्रद्युम्न का घोड़ा दूसरे स्थान पर रहा. दादूपुर के सतबीर की हरियाणा नस्ल की गाय जीतकर प्रथम स्थान पर रही.पशुधन प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न नस्लों के पशुओं की प्रतियोगिता में पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
दो से चार दांत वाले घोड़े की श्रेणी में दादरी जिले के ग्राम कररूपा के महंत के घोड़े ने प्रथम, ग्राम असावरी जिले के चरखी दादरी निवासी प्रद्युम्न के घोड़े ने दूसरा और बालसमंद जिले के हिसार के पवन के घोड़े ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार करनाल जिले के दादूपुर खुर्द निवासी सतबीर सिंह की साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह करनाल जिले के तरावरी निवासी अनुज कुमार की गाय ने दूसरा और तरावारी निवासी नवदीप की गाय ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!