भिवानी | आप चाहे किसी भी कला में दाखिला ले, पांच विषयों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इससे पहले विज्ञान संकाय में P.C.M. यानी कि मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के अंक जुड़ते थे. अब अगर आप विज्ञान या कला में दाखिला ले रहे हो तो जिन पांच विषयों में ज्यादा अंक हैं इनके अंकों के आधार पर ही मेरिट तय की जाएगी. मंगलवार को हेलो जागरण के तहत महाराजा नीम पाल सिंह राजकीय आ विद्यालय के एडमिशनको-आर्डिनेटर प्रो. रणधीर सिंह सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने सवालों के जवाब सटीकता से देकर युवाओं और अभिभावकों की जिज्ञासा शांत की.
सवाल: लड़के को महाविद्यालय में दाखिला लेना है इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और मेरिट आधार का क्या होगा- वीरेंद्र सिंह दिनोद
जवाब: आधार कार्ड, शैक्षिक डाक्यूमेंट, फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन होंगे. महाविद्यालय साइट पर सभी जानकारी दी जाएगी.
सवाल: भिवानी ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई व्हाट्सएप ग्रुप या कोई और सुविधा दी जाएगी- सन्नी, नया बाजार
जवाब: आप लोग साइट पर जाकर व्हाट्सएप चैट पर जाएं. यह नंबर 7419444449 जाकर कुछ भी लिखें, इसके साथ स्टेप वॉइस को जो भी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करें और आपको सब सवालों की आपको सब सवालों की जानकारी मिल जाएगी.
सवाल: सर कोई गलती होने पर कैसे ठीक करें-रिया हनुमान गेट
जवाब: आपको आवेदन करने के बाद भूल रह गई हो तो ऑब्जेक्शन लगने के बाद एसएमएस और ईमेल आईडी के साथ आपको जानकारी मिल जाएगी. इसे लॉगइन के जरिए ऑब्जेक्शन को हटा सकते हैं. ऑब्जेक्शन रिमूव करते समय सेव करके ना छोड़े. सेव करने के बाद कंफर्म व सबमिट जरूर करें इसके बाद ही ऑब्जेक्शन हटेगा.
सवाल: क्या आवेदन करते समय फैमिली आईडी की जरूरत होगी- विकास, पुराना बस अड्डा
जवाब: फैमिली आईडी की जरूरत नहीं है. ऑप्शनल में है, फैमिली आईडी के बिना भी आप आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा कई अन्य सवाल में एडमिशन को-आर्डिनेटर प्रो रणधीर सिंह ने बताया कि गेप ईयर और आयु को लेकर कई सवाल आ रहे हैं. गैप ईयर चाहे कितने भी साल का हो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार से आयु की कोई सीमा नहीं है चाहे आपकी कितनी भी उम्र हो आप दाखिला ले सकते हैं.
प्रो रणधीर सिंह ने बताया कि एक चीज और बता दु कि अपने आधार पर आप कॉलेज सेलेक्ट करने के कई ऑप्शन को भरें और अब आपने एक या दो महाविद्यालय भरे हैं यदि आपका नंबर नहीं आया तो आपको दाखिले का अवसर नहीं मिलेगा. आप महाविद्यालय के कई ऑप्शन भरें. इस प्रकार से आपकी कोई फीस नहीं लगती. पहले अलग-अलग महाविद्यालयों में अलग से फीस लगती थी अब बिल्कुल ऐसा नहीं है. इसलिए महाविद्यालय के ऑप्शन ज्यादा से ज्यादा भरें ताकि किसी भी विद्यालय में आपका मेरिट के आधार पर दाखिला हो. ओपन काउंसलिंग की बात है यह अक्टूबर को होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!