हरियाणा में कांग्रेस की अंतर्कलह फिर आई सामने, किरण चौधरी ने हुड्डा गुट और उदयभान पर जड़े गंभीर आरोप

भिवानी | हरियाणा कांग्रेस के नेताओ की अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है. भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की विधायक किरण चौधरी ने लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारे फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही हमें पार्टी के कार्यक्रमों की कोई सूचना दी जा रही है. लोग सब देख रहें हैं और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा.

CONGRESS

बेटी की टिकट कटने पर नाराजगी

बता दें कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की टिकट की प्रमुख दावेदार थी, लेकिन हाईकमान ने उनकी जगह पर राव दान सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसके बाद, किरण चौधरी नाराजगी दिखा रही है. हालांकि, बीच में किरण चौधरी राव दान सिंह के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी, लेकिन बेटी श्रुति की टिकट कटने के बाद जिस तेवर से उन्होंने राव दान सिंह पर हमले किए थे, उसका दौर एक बार फिर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पार्टी की समर्पित सिपाही

किरण चौधरी ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मैं पार्टी की समर्पित सिपाही हूं. राव दान सिंह के कहने पर मैंने भिवानी लोकसभा क्षेत्र से दो कार्यालय खुलवाएं, बैठकें करवाई और अपने समर्थकों को खुलकर समर्थन देने की आवाज उठाई. इसके बाद, मेरे सामने आया कि लोकसभा क्षेत्र में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों की मुझे कोई सूचना नहीं दी जा रही है.

मेरी बेटी इस क्षेत्र से 10 साल सांसद रही है, मैंने 4 चुनाव जीते हैं और मौजूदा विधायक हूं. ये इलाका बंसीलाल का है और पक्ष हो या विपक्ष, हर कोई उनकी समाधि पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं. ऐसे में इतना तो बनता है कि हमें पार्टी कार्यक्रमों की सूचना दी जाएं. हमारे फोन तक नहीं उठाए जा रहे हैं. हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यूं हो रहा है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

हमें मारना व खत्म करना चाहते हैं- किरण

किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान आते हैं, लेकिन मुझे नहीं बुलाया जाता. न कोई सूचना दी जा रही है. यह मेरी और मेरी बेटी श्रुति की बेइज्जती है, इससे ज्यादा क्या कहूं. मैंने पार्टी प्लेटफार्म पर अपनी बात रखी है और आगे भी रखेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भिवानी में कांग्रेस पार्टी की रैली होती है, लेकिन हमें सूचना नहीं दी गई. मंच पर सभी नेता एक साथ नजर आएंगे तो एकता का संदेश लोगों के बीच जाएगा. किरण ने कहा कि जिनका एरिया, जो यहां से सीटिंग MLA है, उनको पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाने का क्या मतलब है. यानि हमें मारना व खत्म करना चाहते हैं. जनता मारेगी तो जरूर मरेंगे. लेकिन किसी के दबाने से दबने वालों में नहीं है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सामने से हो रही है गुटबाजी

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि मैं समर्थन के लिए तैयार बैठी हूं. गुटबाजी हम नहीं बल्कि सामने से हो रही है. सामने से गुटबाजी कौन कर रहा है, ये सबको दिखाई दे रहा है. मैं चुनाव प्रचार के लिए सिरसा जा रही हूं, यहां भी काम कर रही हूं. मेरी बेटी पूर्व सांसद हैं और मैं मौजूदा विधायक हूं. ऐसे में सूचना देना तो बनता है.

सच्चाई यह है कि पार्टी के समर्पित सिपाही होने के नाते बहुत दुःख व दर्द हो रहा है. जिस तरह से हमारे साथ बर्ताव किया जा रहा है. ये सोच रहे हैं कि पूरी तरह खत्म कर दो, मार डालो लेकिन जनता- जनार्दन सब देख रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit