भिवानी: कर्ज से डूब रहे परिवार की गाय ने बदली किस्मत, आज सरकारी नौकरी भी इसकी बदौलत

भिवानी | हरियाणा के जिला भिवानी में कर्ज से डूब रहे परिवार को एक गाय ने इस तरह उभारा की किस्मत ही बदल गई. आज वह परिवार पैसों से संपन्न हो चुका है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. वर्तमान में लोग इसे भाग्यशाली गाय कहते हैं. आज इस परिवार के पास नौकरी और बिजनेस भी है. इतना ही नहीं परिवार की प्रगति की गति भी बनी रहती है.

Bhiwani Ritik Cow

कर्ज में डूब चुका था परिवार

यह मामला भिवानी जिले के तोशाम कस्बे का है. गाय के मालिक रितिक का कहना है कि उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद, उनका परिवार कर्ज में डूबने लगा. हालात ऐसे थे कि घर में भैंस खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में वह पड़ोस की गौशाला से एक बेसहारा गाय ले आए और उसका पालन-पोषण करने लगे, कुछ ही समय में यह गाय उनके परिवार के लिए भाग्यशाली साबित होने लगी. इसके अलावा, व्यापार भी अच्छा चलने लगा. पैसों की आज किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है.

18-20 किलो दूध देती है गाय

रितिक का कहना है कि आज उनके पास अच्छा घर, कार और अच्छा बिजनेस है. इसके अलावा, बहन के पास सरकारी नौकरी है. ये सब इस गाय की वजह से है. बताया कि यह गाय 18-20 किलो दूध भी देती है. वहीं, गेहूं और बाजरे का दलिया भी खाती है. सेब और गाजर इसका पसंदीदा भोजन है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें इस गाय के लिए करोड़ों रुपये भी दे दे तो भी वह इसे नहीं बचेंगे. यह गाय हमारे लिए बेहद खास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit