भिवानी की बेटी ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, परिजनों ने कही दिल छू लेने वाली बात

भिवानी | हरियाणा के जिला भिवानी के अजीतपुर गांव की बेटी दीक्षा मलिक ने स्वर्ण जीतकर गांव का नाम रोशन किया है. दीक्षा ने मोहाली में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता (All India Inter University Wrestling Competition) में गोल्ड मेडल जीता है. दीक्षा गांव पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया. दीक्षा को फूलों और नोटों की माला पहनाई गई और विजय जुलूस निकाला गया. लोगों ने भी खुब प्रशंसा की.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Diksha Malik Bhiwani

दिव्या मलिक को दिया आशीर्वाद

इस मौके पर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर ठाकुर विक्रम सिंह पहुंचे और उन्होंने दिव्या मलिक को आशीर्वाद देते हुए ओलंपिक में खेलकर गोल्ड मेडल जीतने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और इसी कारण हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

दीक्षा मलिक ने कही ये बात

दीक्षा मलिक ने कहा कि उनका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है. इसके लिए वह जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. दीक्षा के पिता सुरेश मलिक ने बताया कि 4 से 6 दिसंबर तक मोहाली में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए दीक्षा ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit