भिवानी | रेलवे फाटक के पास लोगो को आये दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहा ज्यादा जाम होने की वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. सोमवार को डीसी जगबीर आर्य रेलवे फाटक के पास जाम मे फस गए. उन्हे यहाँ से निकालने के लिए काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. तकरीबन 30 मिनट तक डीसी जाम मे फसे रहे. डीसी के गन मैन ने जाम को खुलवाने का मोर्चा संभाला और किसी तरह उन्हें जाम से बाहर निकला गया.
जाम मे फसी डीसी की गाड़ी को देखकर बहुत से गाड़ी चालकों ने अपनी गाड़ी साइड मे कर ली. और बहुत से गाड़ी चालकों ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
आस पास के लोगो ने बताया कि रेलवे फाटक के पास न तो कोई रेलवे पुलिस होती है और ना कोई ट्रैफिक पुलिस. ऐसे मे गाड़ी चालक फाटक के नीचे से वाहनों को निकालने का प्रयास करने के चक्कर मे अपनी जान जोखिम मे डाल देते है. जोखिम भरे हालातो से निपटने के लिए फाटक पर पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. यहाँ से तकरीबन 20 से 25 हजार वाहन रोजाना गुजरते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!