भिवानी से मेरठ तक शुरू हुई सीधी हरियाणा रोडवेज की बस सेवा, यहां देखें टाइम- टेबल

भिवानी | रोड़वेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है. भिवानी और उसके साथ लगते क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भिवानी रोड़वेज डिपो ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए मेरठ तक सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है. मंगलवार काे राेड़वेज महाप्रबंधक नेत्रपाल खत्री व कर्मशाला प्रबंधक इंद्रजीत सिंह सांगवान की माैजूदगी में कर्मशाला महिला कर्मचारियाें ने हरी झंडी दिखाकर बस काे रवाना किया.

roadways

ये रहेगा टाइम- टेबल

भिवानी बस स्टैंड से मेरठ तक सफर करने वाली यह बस प्रतिदिन दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर रवाना होकर वाया दिल्ली होते हुए रात्रि साढ़े 8 बजे मेरठ पहुंचेगी. अगले दिन मेरठ से यह बस सुबह साढ़े 4 बजे वापस भिवानी के लिए रवाना होगी. डिपो प्रबंधक इंद्रजीत सिंह सांगवान ने बताया कि यात्रियों की मांग पर मेरठ तक सीधी बस सेवा शुरू की गई है. इस बस सेवा के संचालन से रोहतक और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी.

जल्द ही अन्य राज्यों के लिए भी शुरू होगी बस

रोड़वेज विभाग के महाप्रबंधक नेत्रपाल खत्री ने बताया कि भिवानी डिपो को 30 नई बसें मिलनी है और इनमें से 9 बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो चुकी है. जल्द ही अन्य बसें भी डिपो को मिल जाएगी. नई बसों को हिमाचल प्रदेश के मनाली, कांगड़ा, शिमला व पांवटा साहिब अनेक रुटों पर उतारा जाएगा और पुरानी बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को अतिरिक्त परिवहन सुविधा मिल सके.

उन्होंने बताया कि राजस्थान के कुछ जिलों जैसे जयपुर, अजमेर, बीकानेर तक भी भिवानी से सीधे बस सेवा शुरू की जाएगी. वहीं, प्रदेश के जिलों फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, यमुनानगर व नरवाना के लिए फिलहाल भिवानी से सीधे बस सेवा नहीं है. ऐसे में नई बसें डिपो में शामिल होते ही इन जिलों के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit