भिवानी | आधुनिकीकरण के इस युग में किसान परम्परागत खेती का मोह त्याग कर नई तकनीक से खेती करने पर लगातार जोर दें रहें हैं. परम्परागत खेती में लागत ज्यादा और आमदनी कम हो रही है और धीरे- धीरे किसान इस बात को समझने भी लगे हैं. आज बागवानी खेती कर हरियाणा में कई जगहों पर किसान सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं और नई- नई किस्म की खेती कर अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. कुछ ऐसा ही कमाल भिवानी जिले के एक किसान ने किया है जो ड्रैगन फ्रूट की खेती कर लाखों रुपए कमा रहा है.
भिवानी जिले के गांव पुर निवासी सुनील ने रेड ड्रैगन फ्रूट की खेती गर्म इलाके में करके दूसरे किसानों के सामने एक मिशाल कायम की है. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की खेती ठंडे इलाकों में की जाती है लेकिन किसान सुनील ने राजस्थान से सटे भिवानी में यह कमाल कर दिखाया है. आज सुनील ड्रैगन फ्रूट की खेती से 5 लाख रुपए प्रति एकड़ कमा रहा है.
गुजरात से लिया आइडिया
किसान सुनील ने बताया कि साल 2018 में वो गुजरात गए थे और वहां उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती देखी और इसका स्वाद भी चखा. उन्होंने वहां से ड्रैगन फ्रूट की खेती की सम्पूर्ण जानकारी हासिल की और यहां आकर उसपर काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में देशी खाद का इस्तेमाल किया गया है तो आपको कही पर बेचने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि लोग खुद आपके पास आकर खरीदेंगे.
लाखों में होती है कमाई
सुनील ने बताया कि उन्होंने रेड ड्रैगन फ्रूट का बीज वियतनाम से तैयार करवाया था जिसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है. लगातार 4 सालों से वो इसकी खेती कर रहे हैं और लाखों रुपए की आमदनी हो रही है. उन्होंने बताया कि जब यह पौधें 5-6 साल के हो जाएंगे तो प्रत्येक पोधे पर 30 से 40 किलों फल लगेगा, जिससे प्रति एकड़ 12 लाख रुपए तक की आमदनी होगी.
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
किसान सुनील ने बताया कि सरसों व गेहूं की खेती से इतनी आमदनी नहीं होती है जितनी इस खेती से हो रही है. किसान अगर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ड्रैगन फ्रूट की खेती एक बेहतरीन विकल्प है. उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान उन्हें देखकर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का इच्छुक है तो उनकी मदद के लिए वो तैयार हैं. इस खेती में सरकार की योजनाओं के अनुसार किसानों को सब्सिडी भी मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!