रेवाड़ी | हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. रेवाड़ी- हिसार रेलवे लाइन पर स्थित झाड़ली रेलवे स्टेशन पर 12, 13 और 14 दिसंबर को समपार फाटक संख्या- 27 पर रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है. इसकी वजह से 2 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है जबकि 3 ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा.
रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 04787 भिवानी- रेवाड़ी ट्रेन 12 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14715 हिसार- जयपुर ट्रेन 13 दिसंबर को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 04782 रेवाड़ी- बठिंडा ट्रेन 12 दिसंबर को रेवाड़ी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी- भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14734, जयपुर- बठिंडा ट्रेन 14 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रूट डायवर्ट ट्रेनों की सूची (प्रारंभिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 14734, जयपुर- बठिंडा ट्रेन जो 12 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया रेवाड़ी- भिवानी- हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- लोहारू- सादुलपुर- हिसार होकर संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 14030, मेरठ कैंट- श्रीगंगानगर ट्रेन जो 12 दिसंबर को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- भिवानी- हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 14029, श्रीगंगानगर- दिल्ली ट्रेन जो 13 दिसंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित रेलमार्ग हिसार- भिवानी- रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हिसार- सादुलपुर- लोहारू- रेवाड़ी होकर संचालित होगी.