भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के इस जिले में 9वीं से 12वीं कक्षा तक अवकाश की घोषणा, इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल

भिवानी | उत्तर भारत के कई राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. बात करें यदि हरियाणा (Haryana) की यहां के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं, सिरसा जिले में तापमान 47.8 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है. इसी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था. अब भिवानी (Bhiwani) जिला प्रशासन द्वारा अत्यधिक गर्मी और हीट वेव (Heat Wave) के चलते 9वीं से 12वीं के सभी सरकारी/ अर्द्ध सरकारी/ प्राइवेट स्कूलों को 23 व 24 मई को बंद करने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

School Holidays

उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई- उपायुक्त

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, पंचकूला, हरियाणा के निर्देशानुसार जिले में जितने भी शिक्षण संस्थान है, उन्हें 23 मई व 24 मई को बंद रखा जाएगा. ऐसा गर्मी की अधिकता के कारण किया गया है. इसके अलावा, सभी शिक्षक/ गैर शिक्षक कर्मचारी/ अधिकारी स्कूलों में पहले की तरह ही उपस्थित रहेंगे. इस विषय में जिला उपयुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी भिवानी को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए. इस अवधि के दौरान यदि कोई भी विद्यालय नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 14- 14 जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विशेषज्ञों द्वारा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कम से कम घर से निकलने की सलाह दी गई है. बच्चों बुजुर्गों और विशेष बीमारियों से पीड़ित लोगों का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है. विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit