भिवानी | नया घर बनाने की सोच रहे थे आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित तोशाम के खानक पहाड़ चालू होने पर भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट आई है. स्टोन डस्ट की कीमत में 200 रुपए और रोड़ी की कीमत में 300 रुपए प्रति टन की गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत पहुंची है. ऐसे में बंद खड़े निर्माण कार्यों में फिर से रफ्तार देखने को मिलेगी.
खानक क्षेत्र में पत्थर की आपूर्ति होने से करीब 250 स्टोन क्रेशरों पर उत्पादन भी बढ़ा है. इसके बाद, स्टोन डस्ट की कीमत 900 रुपए से घटकर 650 रुपए प्रति टन पर पहुंच गई है. वहीं, रोड़ी की कीमत भी 900 रुपए से घटकर 600 रुपए प्रति टन हो गई है.
बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में GRAP की पाबंदियां लागू होने से खानक पहाड़ में खनन कार्य बंद पड़ा था. जिसके बाद क्रेशरों पर भी रोड़ी के साथ स्टोन डस्ट का उत्पादन ठप्प हो गया था. ऐसे में स्टोन डस्ट और रोड़ी की कीमत 900 रुपए प्रति टन पर पहुंच गई थी और निर्माण सामग्री को लेकर लोगों के बीच मारामारी मची हुई थी.
स्टोन डस्ट और रोड़ी सस्ती होने से जिले भर के अलावा आसपास के जिले में भी भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति सुगम हो गई है और लोगों को सस्ती दरों पर भवन निर्माण सामग्री मिलना शुरू हो गई है.
एक साल से बंद पड़ा था पहाड़
पिछले साल 1 जनवरी को हुए हादसे के बाद से ही यहां खनन कार्य बंद पड़ा था. अगर खानक के साथ डाडम पहाड़ में भी खनन शुरू होता है तो फिर भवन निर्माण सामग्री के लिए प्रदेशभर में इसकी आपूर्ति संभव होगी और रेटों में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी. स्टोन क्रेशर संचालक अनिल जैन ने बताया कि स्टोन क्रॅशरों पर पत्थर की आपूर्ति नियमित होने की वजह से स्टोन डस्ट की कीमत में गिरावट आई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!