भिवानी । निजी स्कूल हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के आदेश दिए थे. सभी स्कूल चाहे निजी हो या सरकारी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल नियमित रूप से चला रहे हैं, परंतु कुछ निजी स्कूल ऐसे भी हैं, जो सरकार के आदेशों की अवहेलना कर 9वीं से छोटी कक्षाओं को भी लगा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऐसे कई प्राइवेट स्कूलों के नाम सामने आए थे, जो छोटी कक्षा के स्कूल लगा रहे थे.
फाइल फोटो: स्कूल का निरक्षण करते सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य
शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूलों में की छापेमारी
आज फिर से भिवानी जिले के गांव केलंगा व आस पास के अन्य गाँवो में हरियाणा शिक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की है. टीम ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया और यह जानने का प्रयास किया कि 9वीं से छोटी कक्षाओं को लगाया जा रहा है या नहीं. अभी हरियाणा सरकार की ओर से 8वीं तक की कक्षाओं को लगाना मना है. बता दे अभी किस-किस स्कूल पर छापेमारी की गई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
हरियाणा सरकार के दवारा फ़रवरी माह से छठी से आठवीं तक की क्लासों को भी लगाने की अनुमति दे दी गई है, परंतु निजी स्कूल संचालक अपने फायदे के लिए बच्चो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है. फिलहाल केवल 9वीं से 12वीं तक की क्लासों को लगाने की ही अनुमति दी गई है. फिर भी कई प्राइवेट स्कूल 9वीं से छोटी कक्षाओं को लगा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!