भिवानी । किसान आंदोलन के चलते किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान अपनी बात पर पूरी तरह से अड़े हुए हैं . ज़ब तक सरकार पूरी तरह से लागू किए गए, कानून को वापस नहीं लेती तब तक किसान प्रदर्शन करते रहेंगे.किसान आंदोलन के चलते भिवानी में कृषि मंत्री व हरियाणा दैनिक समाचार पत्र के संपादक मुकेश को जान से मारने की धमकी मिली है.
फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
भिवानी के सदर थाना में यह मामला सामने आया है. संपादक मुकेश द्वारा भिवानी के सदर थाना में यह मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया है कि उनके पास जब वे गांव में थे, अलग-अलग नंबरों से फोन कर उन्हें परेशान किया जा रहा था और फोन पर गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दी गई है.
सदर थाना इंचार्ज द्वारा दिलाया गया आश्वासन
इसके चलते उन्होंने सदर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. सदर थाना इंचार्ज द्वारा मामला दर्ज करते हुए उन्हें आश्वासन दिलाया गया है कि जल्द से जल्द इस पर करवाई कर दोषियो पकड़ा जाएगा. इसमें हरियाणा की आवाज दैनिक अखबार के संपादक जान से मारने फोन पर कही गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!