भिवानी | हरियाणा की बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र से JJP विधायक एवं डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला ने सोमवार को हलके के गांव बाढड़ा, पंचगांव, काकडौली हुक्मी, काकड़ौली सरदारा, उमरवास, जीतपुरा और भारीवास में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अभियान के तहत, उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना. साथ ही, करोड़ो रुपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
इन परियोजनाओं की सौगात
जजपा विधायक नैना चौटाला ने बाढ़डा में बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. जिसपर 49 लाख रूपए की धनराशि खर्च होगी. इसके साथ- साथ 64 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनी गांव जीतपुरा और भारीवास के बीच बनी सड़क तथा 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनी गांव उमरवास सड़क का लोकार्पण किया. इसके अलावा, उमरवास से हड़ौदी सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 1.25 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
इन किसानों को बड़ी राहत
नैना चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2018 से पहले ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन कर चुके सभी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि किसी कारणवश ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवश्यक धनराशि जमा नहीं करवा पाने वाले किसानों को भी एस्टीमेट इत्यादि राशि जमा करवाने का एक और अवसर दिया जाएंगा ताकि लंबे समय से कनेक्शन की बांट जौ रहे किसानों को बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन मिल सकें.
उन्होंने बताया कि वंचित किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटन करने के लिए एक अन्य अवसर देने की मांग को हरियाणा विधानसभा सत्र में रखने के बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किसानों को बड़ी सौगात दे दी हैं. बिजली निगम ने किसानों को एस्टीमेट राशि जमा करने के लिए एक ओर अवसर देते इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!