भिवानी में पुलिस से तंग होकर तीन बच्चों का पिता ट्रेन के आगे कूदा, मौत

भिवानी । सीआईए -3 रोहतक पुलिस द्वारा चोरी के मामले में पूछताछ के बाद , गांव केलंगा निवासी व्यक्ति को छोड़ाा गया.    गांव केलंगा निवासी 35 वर्षीय संजय को चोट के निशान होने व मानसिक रूप से परेशान होने पर भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार रात को व्यक्ति अस्पताल से भाग गया. मंगलवार सुबह व्यक्ति ने भिवानी-  रेवाड़ी रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.

death

परिजनों ने लगाए सीआईए 3 की टीम पर प्रताड़ना के आरोप 

व्यक्ति के परिजनों ने सीआईए -3 की टीम पर उसे प्रताड़ित करने औऱ बेरहमी से  पीटने के आरोप लगाए हैं. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है. जीआरपी पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. गांव केलंगा निवासी ईश्वर ने बताया कि उसके भाई 35 वर्षीय संजय को सीआईए- 3 रोहतक पुलिस टीम 19 मार्च को चोरी के मामले में पूछताछ करने के लिए अपने साथ लेकर गई थी. उसे कई दिनों तक हिरासत में रखा गया. जब 21 मार्च को गांव के लोग पंचायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

पुलिस ने उसे काफी बुरी तरह पीटा था.  उसके सारे शरीर पर काफी चोटों के निशान थे. उसके परिजनों ने उसे भिवानी के महम गेट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था. 22 मार्च की रात वह अचानक गायब हो गया. मंगलवार सुबह उसका शव लोहारू ओवर ब्रिज,  भिवानी – रेवाड़ी रेल मार्ग के पास मिला. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. बता दे कि संजय के तीन बच्चे हैं 14 वर्षीय बेटी मुस्कान,  11 साल का बेटा अंकुश और 8 साल का बेटा अंकित है. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.  साथ ही इस घटना के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit