भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है. सोमवार को कक्षा 10वीं का विज्ञान विषय का पेपर था लेकिन इस दौरान प्रदेश में बहुत सी जगहों पर नकल करने और कराने के मामले बोर्ड फ्लाइंग टीम के सामने आए हैं. सोनीपत के मुरथल-1 के परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और मंडोरा-1 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र दोनों जगह विज्ञान विषय का पेपर लीक हुआ है.
बोर्ड प्रशासन ने दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय के पेपर को रद्द कर दिया है. इस मामले में एक केंद्र अधीक्षक, एक उपकेंद्र अधीक्षक सहित 12 पर्यवेक्षकों पर गाज गिरी है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर नकल करने व कराए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद, यहां हुए विज्ञान विषय के पेपर को रद्द कर दिया गया है.
सोनीपत के मंडोरा परीक्षा केंद्र के अधीक्षक धनराज पीजीटी, उपकेंद्र अधीक्षक कमलेश और पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंह को नकल कराते पकड़ा गया है. इन्हें कार्यभार मुक्त करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को लिखा गया है. वहीं मुरथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर साइंस अध्यापिका अनूप कुमारी को एक कमरे से साइंस विषय की परीक्षा संबंधी नकल सामग्री तैयार कर परीक्षार्थियों तक पहुंचाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.
बरवाला एसडीएम की फ्लाइंग टीम काे राजकीय हाई स्कूल कनाैह में एक विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया. टीम ने छात्र की यूएमसी बना दी है. सिवानी एरिया में गांव सिवानी खेड़ा के आराेही स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग टीम ने नकल के चार केस पकड़े. हांसी एसडीएम की फ्लाइंग टीम काे उगालन व भाटला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा के दाैरान अनियमितताएं मिलीं.
जिस पर राजकीय विद्यालय उगालन में नियुक्त पर्यवेक्षक सुमन कुमार काे और भाटला राजकीय विद्यालय में तैनात बलवान सिंह काे ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!