हरियाणा के इस जिले में शुरू हुई पहली मोबाइल वैन एटीएम सेवा, इन लोगों को होगा फायदा

भिवानी । भिवानी वासियों के लिए खुशखबरी है. जिले में प्रदेश की पहली मोबाइल वैन एटीएम सेवा शुरू हो गई है. इस पहल की शुरुआत भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक ने की है. यह प्रयोग सफल रहा तो इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा. यह पहल शहरों के लिए नहीं बल्कि गांवों के लिए शुरू की गई है. यह मोबाइल एटीएम वैन आपके गांवों की गलियों तक पहुंचेगी और माइक से वैन के गांव में पहुंचने के बारे में अनाउंस किया जाएगा. आपके दरवाजे के पास आएं चलते-फिरते एटीएम से आपको एक बार में 10 हजार रुपए निकालने की सुविधा उपलब्ध होगी. बैंक महाप्रबंधक सुरेशपाल ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल वैन को रवाना किया.

ATM Machine
नाबार्ड स्कीम के तहत मोबाइल एटीएम का शुभारंभ

केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा भिवानी में शुरू की गई इस पहल को नाबार्ड की स्कीम के तहत शुरू किया गया है. यह सुविधा गांवों तथा मोहल्लों तक पहुंचेगी. यह पहल अपने आप में अनूठी है. इस स्कीम का उद्देश्य लोगों के घरों तक एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाना है. यह स्कीम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत रास आएगी और उन्हें एटीएम तक जाने की जहमत से निजात दिलाएगी.

यह रहेगा मोबाइल वैन एटीएम पहुंचने का शेड्यूल

बैंक अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल भिवानी शहर के लिए शेड्यूल बनाया गया है. एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे तक यह मोबाइल एटीएम वैन एमसी कॉलोनी पार्क के पास रहेगी. शाम को साढ़े तीन से छह बजे तक सेक्टर-13 की मार्केट में रहेगी. फिर अगले वीक से यह चौधरी बंसीलाल पार्क, दादरी गेट, अनाज मंडी,बीटीएम चौंक और वैश्य कॉलेज के पास खड़ी होगी. क्षेत्र के आसपास के लोग अपने एटीएम की सहायता से इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit